New Delhi, 15 July (NNS): The prices of almond kernel California improved by Rs 20 to Rs 630 per kg owing to the improved buying from the stockists even after the feeble prices. The market sentiments may affect because of the ongoing shrawani festivals and weak production in California. There is no fear of decrement in the spot almond kernel prices during the coming days.

बादामगिरी : मंदी नहीं

नई दिल्ली, 15 जुलाई (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बादामगिरी में मंदी की आशंका नहीं है। घटी कीमत पर स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह यहां बादामगिरी कैलिफोर्निया 20 रुपए तेज होकर 630 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। कैलिफोर्निया में उत्पादन में कमी आने की रिपोर्ट आने तथा यहां श्रावणी त्यौहारों की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बादामगिरी में मंदी का डर नहीं है।

Cashew: no possibility to increase

New Delhi, 15 July (NNS): The prices of cashew four pieces eased by Rs 20 to Rs 660 per kg owing to the sluggish buying from the stockists even after the higher prices. Recently, the prices have gone up by Rs 20/30 per kg. The market sentiments may affect because of the consumption season off. There is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

काजू : बढ़ने के आसार नहीं

नई दिल्ली, 15 जुलाई (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में काजू बढ़ने की संभावना नजर नहीं आ रही है। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली कमजोर ही बनी होने से गत सप्ताह यहां काजू चार टुकड़ा 20 रुपए मंदा होकर 660 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। हाल ही में इसमें 20-30 रुपए की तेजी आई थी। खपत का सीजन नहीं होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में काजू बढ़ने के आसार नहीं हैं।